मदन यादव को ET Leadership Excellence Awards -2023 से राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया सम्मानित

Rajasthan News: राज्य के अग्रणीय रियल एस्टेट समूह – एसएसबीसी ग्रुप (SSBC) के मैनेजिंग डायरेक्टर मदन यादव(Madan Yadav)  को रियल एस्टेट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड(ET Leadership Excellence Awards) से नवाज़ा गया, यह सम्मान राजस्थान के राज्यपाल  कलराज मिश्र (kalraj mishra ) एवं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू  द्वारा प्रदान किया गया।

लिहाजा मदन यादव रियल एस्टेट राजस्थान के सबसे बड़े संगठन क्रेडाई राजस्थान में उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं और पिछले कई दशकों से शहर की प्राइम लोकेशंस पर रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं, इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर स्थित निजी होटल में किया गया जिसमे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य – योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।