Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीकर में जनसभा में दिए भाषण पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया से रूबरू हुए गहलोत ने कहा कि क्या पीएम घबरा गए, जो बार-बार राजस्थान आ रहे हैं। जिसने डायरी हौव्वा खड़ा किया है, वो हमारे साथ था, लेकिन अब मोहरा बन गया है। गहलोत बोले कि पीएम का पद गरिमा का होता है। उन्होंने लाल डायरी की बात कही। सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी उनकी है, क्या वो सच पता नहीं कर सकते थे। मणिपुर की घटना की तुलना राजस्थान से करना राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है।
ashok gehlot attack pm modi speech sikar rally 2023