Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने टोक (Tonk) में मीडिया से रूबरू होकर कहा आज मई खत्म हो रहा है। कल नया महीना शुरू होगा। मैं फिर आपको कह रहा हूं। मेरे नौजवान साथियों को जो आश्वासन मेरे नौजवान साथियों को मैंने दिया है। जो कमिटमेंट्स किए हैं वो हवाई बातें नहीं हैं। ये ऐसी बातें नहीं हैं जिससे कोई कह सकता है कि गलत बात है। कांग्रेस(Congress) पार्टी हमेशा करप्शन के खिलाफ रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा नौजवानों के पक्ष में रही है। तो उनको न्याय दिलाना और बीजेपी सरकार में जो करप्शन हुआ उस पर जांच बैठाना अति अनिवार्य है। इस पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं है।