PM Modi In Rajasthan: चुनाव में ये चेहरे होंगे आगे, मंच पर लगे पोस्टर से स्पष्ट संदेश

PM Modi In Rajasthan:

केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) का शंखनाद अजमेर से किया । राजनैतिक विश्लेषक कहते है कि  अजमेर में आयोजित रैली में मंच पर लगाए गए पोस्टर के जरिए ना केवल कांग्रेस बल्कि राजस्थान बीजेपी (BJP) संगठन को भी कई संदेश देने की कोशिश की गई। प्रधानमंत्री मोदी के मंच के बैकग्राउंड में लगे पोस्टर में पांच लोगों की तस्वीर है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी तस्वीर है। उनके बगल में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है। सबसे अहम बात पोस्टर के दूसरे हिस्से में है। इस हिस्से में राजस्थान बीजेपी के तीन नेताओं की तस्वीरें हैं। पहले तस्वीर राजस्थान बीजेपी के हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए सीपी जोशी, बीच में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  और उनके बगल में  नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ की तस्वीर है। बीजेपी इन तस्वीरों के जरिए साफ संकेत दे रही है कि राजस्थान में उनके ये तीन चेहरे ही प्रमुख हैं। जहां तक मंच पर नेताओं को जगह देने की बात है तो यहां भी बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देने की कोशिश की है। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, गजेंद्र सिंह राठौर, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी, सतीश पूनियां समेत दूसरे नेताओं को जगह दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे में कई तरह के संदेश देने की कोशिश हो रही है। रैली को लेकर जितनी भी प्रचार सामग्री तैयार की गई है उन सबमें वसुंधरा राजे सिंधिया को प्रमुखता से जगह दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी की इस रैली पूरे राजस्थान को संदेश देने की कोशिश की गई है। मंच पर कुल 32 कुर्सियां लगाई गई हैं। जिसमें प्रमुख सांसदों के अलावा राजस्थान के प्रमुख नेताओं को तरजीह दी गई है। इसे राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा मैसेज माना जा रहा।