Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया, नेता प्रतिपक्ष के रूप में इस नाम की चर्चा बहुत दिनों से हो रही थी, वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है, इन दोनों नामों में सबसे चौकाने वाला नाम सतीश पूनियां का है, राजनैतिक विश्लेषक कहते है कि पिछले दिनों जब सतीश पूनियां को बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाया गता तब आरएसएस ने इसको लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की थी, उसके बाद जयपुर में आरएसएस और बीजेपी नेताओं की बैठक हुई जिसमें सतीश पूनियां को कोई पद दिए जाने की बात सामने कही गई थी
Rajasthan Election 2023: राजनैतिक पंड़ित कहते है कि राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के लिए आज नहीं बल्कि 18 फरवरी को ही भूमिका तय हो गई थी, चुनाव से पहले इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि आखिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? सूत्रों की मानें तो चूरू के विधायक और सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम इस रेस में सबसे आगे था, पार्टी ने तभी उनके नाम पर मुहर लगा दी थी लेकिन आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में करने की बात कही थी । लिहाजा बीजेपी कार्यालय में पार्टी के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मंत्री कैलाश चौधरी समेत बीजेपी के सभी प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए, विधानसभा चुनाव से पहले सभी ने एकजुटता का प्रमाण दिया।