Teachers Exam Paper Leak Case: राजस्थान के कई जिलों में पेपर लीक की घटनाओं (3rd Grade Teacher Recruitment Exam) को रोकने के लिए अशोक गहलोत सरकार( Ashok Gehlot Government) ने इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश दिया है, इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा
राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आशंका के बीच कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, सुबह से ही अलग-अलग जगह पर पेपर लीक से जुड़े संदिग्धों को पकड़ने की कार्रवाई हो रही है, इस बीच बीजेपी पेपर लीक और इंटरनेट बंदी को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा, पेपर लीक बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, सरकार की मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं है, पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जा रहा है, लेकिन यह कोई स्थाई समाधान नहीं है
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक के मामले हो रहे हैं, कांग्रेस के साढ़े 4 साल का काला धब्बा पेपर लीक है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों के सपने तोड़ने का काम किया है, पेपर लीक की घटना से युवा अवसाद में जाकर आत्महत्या कर रहे हैं, सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार माने या न माने, लेकिन 18 पेपर लीक कांग्रेस के खाते में हैं, यह लापरवाही कांग्रेस की कमजोरी साबित करती है, पूनिया ने कहा कि सरकार वीक है इसलिए पेपर लीक हो रहा है, सरकार की मर्जी के खिलाफ पेपर आउट नहीं हो सकता है