Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा (Advisor And MLA Sanyam Lodha ) एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार मामला सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष का है, संयम लोढ़ा सरकार के 4 साल पूरे होने पर जिला मुख्यालय पर चल रही बैठक में खर्राटे लगाते नजर आए
संयम लोढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, सिरोही जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सरकार के 4 साल पूरे होने के दौरान अर्जित की गईं उपलब्धियां गिना रहे थे, इस दौरान सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा खर्राटे ले रहे थे, बैठक में मौजूद किसी युवक ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
rajasthan cm ashok gehlot advisor and mla sanyam lodha seen sleeping mid meeting video viral