जिस सड़क को बनवाने की मांग को लेकर डॉ. सतीश पूनियां ने नंगे पांव चलकर किया था आंदोलन, उस सड़क के नवीनीकरण के लिये मिली स्वीकृति

Satish Poonia News: Rajasthan भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ( BJP Adhyksh Dr Satish Poonia) ने पिछले महीने 09 नवंबर को आमेर शहर की जिस सड़क को बनवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं के साथ तीन किलोमीटर नंगे पांव चलकर पैदल मार्च और प्रदर्शन किया था, उस सड़क के नवीनीकरण के लिये आमेर तहसील से कुंडा तक राज्य सरकार ने बजट की स्वीकृति दे दी है। उक्त सड़क 2.25 करोड़ की लागत से बनेगी। उल्लेखनीय है कि सतीश पूनियां ने 09 नवंबर को आमेर की जनता व कार्यकर्ताओं के साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर शहर की टूटी सड़कों, पेयजल आपूर्ति, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से संबंधित, सफाई एवं रोडलाइटस व फेज वायर संबंधित मांगों को लेकर 09 नवंबर को नंगे पांव पैदल मार्च किया था।

डॉ. पूनियां कुण्डा तिराहे से आमेर तहसील तक लगभग तीन किलोमीटर जनता के साथ पैदल चलकर आमेर तहसील पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर टूटी सड़कों को बनाने और पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की थी। पूनियां का कहना है कि कांग्रेस सरकार विकास में भेदभाव की राजनीति करती है, मुख्यमंत्री द्वारा बजट में घोषणा करने के बाद वर्षों से आमेर शहर की प्रमुख सड़क जो तहसील कार्यालय से कुण्डा तक लगभग तीन किलोमीटर की है, क्षतिग्रस्त एवं जर्जर है। यहीं पर हैरिटेज साइट भी है, जिसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का इस सड़क पर निरंतर आवागमन बना रहता है और स्थानीय लोगों को भी बड़ी परेशानी होती है।पूनियां द्वारा इस सड़क के नवीनीकरण के लिये कई बार निगम, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र एवं दूरभाष द्वारा उक्त सड़क के निर्माण हेतु कई बार वार्ता कर अवगत करवाया गया और विधानसभा में प्रमुखता से मुद्दा उठाया था।

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बजट घोषणा 2021-22 के अन्तर्गत नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र की सड़कें तहसील ऑफिस से कुण्डा मोड़ तक बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा करने के बाद भी इस सड़क को बनाने के प्रति उदासीन रहे और मुख्यमंत्री आमेर के विकास कार्यों को लेकर निरंतर भेदभाव करते रहे हैं।
बता दें कि पूनियां ने 2013 यह संकल्प भी लिया था कि आमेर में बीसलपुर का पानी पहुंचाना है जिसमें सफलता मिली, राज्य सरकार के स्तर पर यह योजना 2021 में पूरी हो जानी थी, 2022 पूरा होने जा रहा है लेकिन आमेर के लोगों के घरों में पानी व्यवस्थित तरीके से नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत आमेर के साथ विकास कार्यो में कितना ही भेदभाव कर लें, लेकिन 2023 में भाजपा की सरकार बनने पर आमेर का प्राथमिकता के साथ विकास होगा, हर मुद्दे का स्थायी समाधान होगा।
सतीश पूनियां ने विधायक कोष से आमेर शहर में कैमरे लगवाने के लिए स्वीकृति दी थी, लेकिन वह कैमरे भी अभी तक नहीं लगाए हैं। आमेर तहसील से कुंडा तक इस सड़क के नवीनीकरण के लिये मिली स्वीकृति के लिये सतीश पूनियां का भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, हरदेव यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवान शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत, पार्षद अविनाश सैनी, पूरणमल सैनी सहित स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन ने आभार जताया है।