CM अरविंद केजरीवाल बोले- हमें भगवान ने देश सुधारने के लिए भेजा, 2027 में गुजरात में सरकार बनाएंगे

Aam Aadmi Party Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अब देश के विजन की बात की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को भगवान ने देश सुधारने के लिए बनाया है। हमारा विजन पार्टी नहीं, देश है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 में गुजरात में उनकी सरकार होगी। रविवार को आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग (Aam Aadmi Party National Council Meeting) हुई। इस दौरान केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि AAP इकलौती पार्टी है, जो 10 सालों में नेशनल पार्टी बन गई है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है, इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईमानदार लोगों पर सीबीआई और ईडी के छापेमारी की जा रही है,  अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनान चाहता हूं,” उन्होंने कहा, “भगवान ने भारत को ठीक करने के लिए आम आदमी पार्टी को चुना और जरिया बनाया है”