जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने अधिकारियों दी चेतावनी, सफाई नहीं हुई तो दूसरी जगह भिजवा दूंगी

Rajasthan News- जयपुर नगर निगम हेरिटेज (Jaipur Nagar Nigam Haritege )में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर मेयर मुनेश (Munesh Gurjar) गुर्जर ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई है।  दरअसल  निजी निवास पर एक बैठक के दौरान मेयर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) संग बैठक कर रही है। इस बैठक में वह दिल्ली बाइपास और हवामहल, आदर्श नगर एरिया में सफाई नहीं होने पर खासी नाराज नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इतने कर्मचारी होने के बाद भी ये हालात बिगड़ रहे है।

इस वीडियो में मेयर सफाई कर्मचारियों की गैरअनुपस्थिति को लेकर खासी नाराज दिखी। उन्होंने कहा कि इतने कर्मचारी है उसके बाद भी वे दिखते कहीं नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली रोड पर मुझे सफाई नहीं दिखी तो मैं आदर्श नगर और हवामहल के सभी सीएसआई की गाड़ियां छीन लूंगी। यही नहीं उन्होंने एक अधिकारी को चेतावनी दी कि व्यवस्थाएं नहीं सुधारी तो दूसरी जगह भिजवा दूंगी।

 

jaipur nagar nigam haritege mayor munesh gurjar