Rajasthan News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi( 1 नवम्बर को राजस्थान के मानगढ़ धाम आयेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को पूरी तरह राजस्थान और गुजरात के आदिवासी समाज को लेकर केन्द्रीत माना जा रहा है। हालांकि यह प्रधानमंत्री का आधिकारिक दौरा है। लेकिन राजनैतिक विश्लेषक कहते है कि इस बहाने भाजपा का फोकस गुजरात और राजस्थान की 52 आदिवासी सीटों पर है। गुजरात के बाद अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं। राजस्थान में 25 एसटी रिजर्व सीटें हैं। वहीं लगभग 12.5 प्रतिशत एसटी वोटर है।
दरअसल राजस्थान की आदिवासी सीटें बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कभी कांग्रेस का पारम्परिक वोट बैंक रही इन सीटों पर बीजेपी ने काफी हद तक कब्जा कर लिया है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इन सीटों पर अपनी पकड़ और मजबूत करने को देखेगी। राजस्थान में आदिवासी सीटों को लेकर ट्रेंड सरकार के अनुसार ही रहा है। जिस पार्टी की सरकार बनती है उसी पार्टी को ज्यादातर आदिवासी सीटें जाती हैं। मगर 2018 में यह ट्रैंड बदला। सरकार कांग्रेस की बनने के बावजूद आदिवासी इलाकों में बीजेपी ने अच्छा परफॉर्म किया। खास तौर से उदयपुर जिले की आदिवासी सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस का सफाया किया था। अब 2023 में भी भाजपा का मिशन है।
pm modi will visit mangarh dham on november 1 focus on 25 tribal seats rajasthan