गुजरात का ये चुनाव मोदी और बीजेपी के लिए काफ़ी अहम हैं?

Gujarat Assembly Election: राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि लोगों में पहले ये धारणा थी कि आम आदमी पार्टी(AAP) बीजेपी (BJP) की बी टीम है, लेकिन राज्य में अपने नेता इशुदान गढवी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बाद यह काफ़ी आक्रामक हो गई है और गंभीर होकर मैदान में उतर आई है, वह बीजेपी के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर कर लड़ रही है, गुजरात के चुनाव मोदी(narendra modi )और बीजेपी के लिए काफ़ी अहम हैं क्योंकि इसे उनके लिए 2024 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल के रुप में देखा जा रहा है।

दरअसल पिछले एक महीने से ही बीजेपी, कांग्रेस(Congress) और आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपना चुनावी अभियान बेहद तेज़ कर रखा है, 2017 में राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुक़ाबला था, कांग्रेस ने यहाँ बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और उसे 99 सीटों से संतुष्ट होने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने नए जोश के साथ एंट्री की है, इससे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए मुक़ाबला मुश्किल हो गया है, इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य के दौरे पर हैं, गुजरात मोदी और शाह का गृह राज्य है