Rajasthan News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi )का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, वीडियो में वह बिना माइक के एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सिरोही जिले के आबू रोड में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन वह देरी से सभा स्थल पर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित नहीं किया, बल्कि, उन्होंने खेद जताते हुए बिना माइक के जनता के सामने माफी मांगी, मुझे पहुंचने में देर हो गई, दस बज गए हैं, नियम और कानून का पालन करना भी जरूरी है, मैं माफी मांगता हूं, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा फिर से आऊंगा, आपका प्यार है, उसे मैं ब्याज सहित चुकाऊंगा, इसके बाद वह भारत माता के जय के नारे लगाते हुए दिखाई देते हैं, इसके बाद वह झुक कर नमन करते हुए दिखाई देते हैं,
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आबू रोड पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने साफा पहना कर उनका स्वागत किया, मौके पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद देव जी पटेल सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी थी
narendra modi rajasthan visit pm abu road sirohi