शांति धारीवाल का VIDEO VIRAL: विधायकों से बोले-‘राजस्थान में पंजाब जैसा षड्यंत्र, CM बदलने से कांग्रेस को नुकसान’

Rajasthan Political Crisis:  राजस्थान में CM अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट(Sachin Pilot) के बीच चल रही सियासी खींचतान के बीच बीती रात UDH मंत्री शांति कुमार धारीवाल(Shanti Dhariwal) के निवास पर हुई गहलोत खेमे के विधायकों की बैठक का एक वीडियो वायरल हो गया है। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री शांतिकुमार धारीवाल कहते सुनाई दे रहे हैं कि आज ऐसी क्या बात उठ गई जो कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगने के लिए तैयार हो रही है। यह सारा षड़यंत्र है, जिस षड़यंत्र ने पंजाब खोया, वो राजस्थान भी खोने जा रहा है। ये तो आप लोग, अपन लोग (विधायक) समझ जाएं, तब तो राजस्थान बचेगा। वरना राजस्थान भी हाथ से जाएगा। मेरा आपसे यही निवेदन है कि हाईकमान ऐसे नहीं मानेगा। मंच पर धारीवाल के अगल-बगल की कुर्सियों पर मंत्री डॉ बीडी कल्ला और डॉ महेश जोशी बैठे दिख रहे हैं।

धारीवाल विधायकों से बोले- हर चीज को ऐसे कहा जा रहा है कि गहलोत के पास दो-दो पद हैं। आज कोई भी हाईकमान में बैठा हुआ आदमी बता दे कि कौनसे दो पद अशोक गहलोत के पास हैं, जो आप उनसे इस्तीफा मांग रहे हो। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री का एक पद है। जब दूसरा पद मिल जाए तब जाकर आवाज उठेगी।