National Herald Case: राहुल गांधी हिरासत में, ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का पूरे देश में ‘सत्याग्रह’

National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED की दूसरे दिन की पूछताछ करीब 2 घंटे से जारी है। वहीं पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में ‘सत्याग्रह’ कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने सोनिया गांधी  से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया

राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला , वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया, इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया