सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर लगाए रीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप

Rajasthan News- राजस्थान में रीट परीक्षा (reet exam 2022) एक बार फिर सवालों को घेरे में आ गई है, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (kirodilal meena) ने रीट परीक्षा को लेकर एक बार फिर गड़बड़ी का आरोप लगाया है,  इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों से प्रश्न पेपर होने के बाद वापस जमा करवा लिए गए थे, लेकिन किरोड़ी मीणा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रीट चौथी पारी के पेपर के 42 सामाजिक अध्ययन के प्रश्न की कॉपियां ट्वीट कर कई सवाल खड़े किए हैं

किरोड़ी लाल मीणा ने देर रात ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन प्रश्न पत्रों के अंश पोस्ट किए, साथ ही यह भी लिखा कि ‘मुखिया जी यह मेरा सवाल है जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए’, मीणा ने कहा कि मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटालों में बड़े डकैतों पर हाथ डालो, आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? मीणा ने कहा आज का पेपर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरंत जांच कराएं, अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरंत कार्रवाई करें