राहुल गांधी ने की गहलोत सरकार की तारीफ, गहलोत-पायलट की साथ फोटो पोस्ट कर दिया सियासी संकेत

Rajasthan News-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ करने के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ  फोटो लगाकर सियासी संकेत दिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मेडिकल के क्षेत्र में गहलोत सरकार के कामकाज को सराहा है। सरकार की तारीफ वाली पोस्ट में अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट का भी फोटो लगाया है।राजानैतिक विश्लेषक  गहलोत सरकार की तारीफ में की गई पोस्ट के फोटो में पायलट की एंट्री को बदलते सियासी समीकरणों से जोड़कर देख रहे है। राजनीतिक जानकार कहते है कि  सरकार की तारीफ में पायलट के फोटो के इस्तेमाल के पीछे आपसी खींचतान मिटाकर एकता दिखाने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सचिन पायलट को भी बराबर महत्व देने का मैसेज दिया है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता से किया अपना एक और वादा निभाया है। प्रदेश में चल रही नि:शुल्क दवा योजना में 824 और दवाइयों को शामिल किया गया है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना जहां लगभग 1795 दवाइयां बिल्कुल मुफ्त मिल रही हैं। इनमें से कई महंगी जीवनरक्षक दवाइयां भी मुफ्त मिलेगी, जिससे लाखों लोगों की जिंदगी बचेगी।कांग्रेस सरकार, राजस्थान की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य जनता के जीवन को बेहतर बनाना है। सभी हाॅस्पिटल में मुफ्त में अच्छा इलाज, जांच, दवाइयां उपलब्ध कराकर अमीर और गरीब के बीच की गहरी खाई को कम करना हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस पार्टी ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां सब बराबर हो, सबको सामान अधिकार, अच्छा जीवन, अच्छी सुविधाएं मिलें, ताकि हमारा देश तरक्की कर सके।

rahul gandhi on  cm ashok gehlot sachin pilot rajasthan congress