राजस्थान दौरे पर NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू , आदिवासी संस्कृति से हुआ स्वागत

Presidential Candidate Of NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज वोट की अपील करने जयपुर पहुंची। बीजेपी और आदिवासी समाज की ओर से जयपुर में उनका आदिवासी संस्कृति और राजस्थानी परम्परा से स्वागत हुआ। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को चुनाव एजेंट बनाया गया है। विधायक जोगेश्वर गर्ग को कॉर्डिनेटर और रामलाल शर्मा को को-कॉर्डिनेटर का जिम्मा दिया गया है।इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक उनका 3 जगह स्वागत हुआ। आदिवासी नृत्य, लोक गीत-संगीत के कार्यक्रम हुए। एयरपोर्ट पर राजस्थान बीजेपी नेताओं के साथ जयपुर बीजेपी मुर्मू का स्वागत करेगी। इसके बाद बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से तिलक लगाकर और माला पहनाकर मुर्मू पर फूल बरसाए गए। बीजेपी एसटी मोर्चा और आदिवासी समाज की ओर से होटल के बाहर स्वागत का कार्यक्रम रखा गया।

बीजेपी के सांसद-विधायकों के साथ बैठक में द्रौपदी मुर्मू का अलग से इंट्रैक्शन होगा। जिसमें वह सभी से वोट की अपील करेंगी। इस दौरान अन्य पार्टी और निर्दलीय विधायक भी मुर्मू से मुलाकात के लिए पहुंच सकते हैं। BJP दूसरी पार्टियों के विधायकों से भी वोट की अपील कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने कांग्रेस, आरएलपी, बीटीपी और निर्दलीय विधायकों से भी सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है।