पाकिस्तानी पत्रकार और BJP के आरोपों पर हामिद अंसारी ने दिया ये जवाब

पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट नुसरत मिर्जा(Nusrat Mirza) के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari)को लेकर दिए बयान से हंगामा खड़ा हो गया है। भाजपा ने अंसारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।  भाजपा के आरोपों के बाद हामिद अंसारी ने बयान जारी कर मिर्जा के भारत दौरे पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि उपराष्ट्रपति जिन विदेशी गणमान्य लोगों को न्योता भेजता है, उसकी लिस्ट सरकार ही तैयार करती है। उन्होंने खुद कभी पाकिस्तानी पत्रकार को न्योता नहीं दिया। साथ ही वे पाकिस्तानी पत्रकार से कभी नहीं मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा उन पर झूठे आरोप लगा रही है।

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक टॉक शो के दौरान कहा कि भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बुलावे पर वे भारत गए थे। यहां उन्होंने कई खुफिया जानकारियां जुटाईं, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सौंप दिया था। इन जानकारियों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाता था।

पाकिस्तानी पत्रकार के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया था कि अपने दो कार्यकाल के दौरान अंसारी लगातार मिर्जा को भारत बुलाते रहे। भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने ही यह खुलासा किया है कि अंसारी के न्योते पर वह 5 बार भारत आया था। इस दौरान अंसारी ने उसे अतिसंवेदनशील और गोपनीय जानकारियां दीं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है।

 

 

 

former vice president hamid ansari bjp pakistani journalist nusrat mirza