यशवंत सिन्हा बोले- पांच साल हमने खामोश राष्ट्रपति देखा, शपथ लेते ही दूसरे दिन से एजेंसियों का दुरुपयोग रोक दूंगा

President Election:यूपीए (UPA) के राष्ट्रपति (President Candidate)पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा(Yashwant Sinha ) सोमवार को जयपुर  पहुंचे,  उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान कांग्रेस के साथ ही समर्थक विधायकों का मत तो मांगा ही भाजपा के नेताओं से भी कहा कि वे सही व्यक्ति का चुनाव करें, यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तुलना खामोश राष्ट्रपति से करते हुए कहा कि पिछले 5 साल राष्ट्रपति भवन में खामोशी का दौर देखा गया है, राष्ट्रपति को उस दौर में कई मुद्दों पर बोलना चाहिए था

सिन्हा ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि मैं अगर राष्ट्रपति का चुनाव जीता तो शपथ लेते ही दूसरे दिन से यह जो सरकार की ओर से एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है,वह रोक दूंगा। किस अधिकार का प्रयोग करके रोकूंगा, लेकिन रोकूंगा,इनका दुरुपयोग नहीं होने दूंगा। अभी छत्तीसगढ़ गया था, वहां एक बिजनेसमैन के इनकम टैक्स ने रेड डाली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बता रहे थे कि जिस बिजनेसमैन के इनकम टैक्स रेड हुई, उस पर इनकम टैक्स इस बात का दबाव डाल रहा था कि सरकार गिराओ। इस दुरुपयोग को रोका जाएगा। मैं पीएम को बुलाकर कहूंगा कि देश के ज्वलंत मुद्दों पर खामोशी ठीक नहीं है, इन मुद्दों पर बोलिए।

 

 

 

upa president candidate yashwant sinha statement on constitutional institutions in jaipur rajasthan