Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कहा कि अगर पार्टी एकजुट होकर काम करेगी तो हम 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर बार कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमें हार का सामना करना पड़ा है
इस बार हम यह परंपरा तोड़ सकते हैं, साक्षात्कार के दौरान पायलट ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रिपीट करवाना है, पायलट ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी मैं सुझाव दे चुका हूं।
सचिन पायलट ने कहा कि मुझे पार्टी नेतृत्व जहां भी काम करने को कहेगा वहां काम करुंगा, मैं अपनी गर्दन नीचे करके पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, पायलट ने कहा कि जनता ही जज है, वो सब सुन और देख रही है कि हम क्या कर रहे है और क्या बोल रहे है