शक्ति सिंह गोहिल बोले- जहां भाजपा सरकार वहां जांच स्थानीय पुलिस से, अन्य सरकारें वहां जांच NIA से क्यों?

कांग्रेस(Congress) प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने शनिवार को जयपुर में प्रेस वार्ता में आरोप लगाए कि जहां सरकार बीजेपी की होती (Congress allegations on BJP) है, वहां ऐसी घटनाओं की जांच राज्य पुलिस करती है, वहीं जहां सरकार अन्य दलों की होती है, वहां जांच एनआईए को सौंपी जाती है, भाजपा के आतंकी कनेक्शन को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में 22 जगह अपनी बात रखी

शक्ति सिंह गोहिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी मामलों को देख कर लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि भाजपा जानबूझकर अपने लोगों से ही यह काम करवाती है, इसकी जांच भी एनआईए को करनी चाहिए, गोहिल ने इन घटनाओं की टाइमिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा संकट में आती है चाहे देश में बढ़ती महंगाई हो, अग्निपथ में युवाओं का विरोध हो, या फिर किसान आंदोलन के जरिए किसान सड़कों पर हों, उसी समय ये घटनाएं होती हैं, गोहिल ने इस बात पर भी सवाल खड़े किए कि क्या कारण है कि जहां भाजपा की सरकार होती है, वहां ऐसी कोई घटना होती है, तो उसकी जांच स्थानीय पुलिस करती है, जबकि जहां भाजपा शासन में नहीं होती वहां जांच एनआईए (NIA)को सौंप दी जाती है।

 

 

 

 

shakti singh gohil congress allegations on bjp udaipur murder case