PM मोदी होंगे चुनावी चेहरा: एक्टिव हुआ केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व, 10 जुलाई से माउंट आबू में जुटेगी भाजपा

राजस्थान BJP नेताओं का प्रदेश स्तर का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप सिरोही के माउंट आबू (mount abu ) में 10 से 12 जुलाई तक लगेगा। इस कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेता चुनावी जीत की रणनीति पर ट्रेनिंग देंगे। बीजेपी राजस्थान में जल्द ही बड़े आंदोलन और अभियान भी चलाएगी। 2023 विधानसभा चुनाव से काफी पहले पार्टी एक्टिव मोड पर आ गई है। बीजेपी की इस महातैयारी को राजनैतिक विश्लेषक इस रूप में देख रहे है कि अगला चुनावी चेहरा कौन होगा? माउंट आबू में जो महामंथन होगा, इसमें बूथ लेवल के माइक्रो मैनेजमेंट के साथ मोदी सरकार की स्कीम और उपलब्धियां जनता को बताने और लाभार्थियों तक पहुंच बनाने पर फोकस रखकर प्रोग्राम डिजाइन होंगे। राजनीतिक पंडि़त मानते है कि  राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव PM मोदी के चेहरे पर ही लड़ने की तैयारी चल रही है।

दरअसल ट्रेनिंग कैंप में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, ऑर्गेनाइजर वी.सतीश, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सह प्रभारी भारती बेन शियाल, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर समेत कई सीनियर लीडर्स, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा और विभागों के प्रदेश संयोजक, सांसद-विधायक हिस्सा लेंगे। ट्रेनिंग लेने के बाद ये अपने-अपने जिलों और क्षेत्रों में बाकी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग

 central state leadership active bjp mount abu from july 10 rajasthan cm face rajasthan bjp