डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर डॉ. सतीश पूनियां ने किया पौधारोपण, राजसमंद जिला कार्यसमिति बैठक को किया संबोधित

जनसंघ के संस्थापक व महान शिक्षाविद स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (dr syama prasad mookerjee birth anniversary) की जयंती पर भगवान श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने पौधारोपण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद डॉ. पूनियां ने राजसमंद जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया। राजसमंद जिला कार्यसमिति बैठक जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दिया कुमारी, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, जिला प्रभारी विरेन्द्र सिंह चौहान मौजूद रहे।

डॉ. पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि, संगठन में हम सब लोग जब काम करते हैं तो हमें वो काम उतनी ही संवेदनशीलता के साथ शिदद्त और समर्पण के साथ करना होता है। राजसमंद वैचारिक दृष्टि से पार्टी का पारंपरिक जिला है, चुनाव के परिणाम अच्छे भी आते हैं तो कभी उम्मीद से कम भी आते हैं, बावजूद इसके राजसमंद की जनता ने पार्टी को अनेक अवसरों पर अच्छा जन-समर्थन दिया है, यहां का कार्यकर्ता प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पूरी मजबूती से पार्टी के साथ खड़ा हुआ है। इसलिए राजसमंद संगठन के हिसाब से एक अच्छा जिला है, इस जिले को हम सब संगठनात्मक व वैचारिक दृष्टि से हमेशा के लिए अभेद्य-अजेय बनाने के लिए कार्य कर रहे ।

 

 

 

 

 

satish poonia tribute to dr syama prasad mookerjee birth anniversary rajsamand rajasthan