मां काली पर सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान से हंगामा क्यों?

टीएमसी(TMC)  सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में उनसे डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर सवाल किया गया था, उनसे पूछा गया था कि फिल्म डायरेक्टर ने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है, बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है, क्या आप इसे असैंवधानिक देखती हैं? सवाल के जवाब में महुआ मोइत्रा ने कहा, “साफ तौर पर कहूं तो मेरे लिए मां काली, आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं, भगवान को लेकर कुछ लोगों का विचार है कि जैसा आप भूटान में जाते हैं, सिक्किम जाते हैं और वहां पर वे लोग सुबह में पूजा करते हैं तो वे अपने भगवान को शराब देते हैं लेकिन आप उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में जाकर कहें कि आप शराब दे रहे हैं तो लोग कहेंगे कि ये ईशनिंदा है”

“काली के कई रूप हैं,  मेरे लिए मां काली मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं, अगर आप तारापीठ जाएंगे और उसके आसपास देखेंगे तो आपको साधु स्मोकिंग करते हुए मिल जाएंगे, ये काली का रूप है जिसकी लोग पूजा करते हैं, मुझे लगता है कि हिंदू धर्म में रहते हुए, काली मां की पूजा करने वाली, मुझे आजादी है कि अपनी काली को उस स्वरूप में देखने की, ये मेरी आजादी है और मुझे नहीं लगता है कि इस तरह से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं”, वहीं महुआ मोइत्रा के इस बयान से उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने किनारा कर लिया है, पार्टी ने ट्वीट कर कहा है वो उनके बयान का समर्थन नहीं करती है, ये उनके अपने निजी विचार हैं