जयपुर में इंटरनल सिक्योरिटी पर चर्चा करेंगे अमित शाह, गहलोत समेत 8 राज्यों के CM होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में जयपुर में 9 जुलाई को ‘नॉर्थ जोनल काउंसिल’ की अहम बैठक होगी। इसमें इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर विशेष चर्चा होगी। 5 सितारा होटल रामबाग पैलेस में होने वाली इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल हिस्सा लेंगे मीटिंग में राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सीएम और उप राज्यपाल भाग लेंगे।