CM गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को एब्सेंट माइंड और निकम्मा क्यों कहा, जानिए

Ashok Gehlot targets Gajendra Singh Shekhawat – ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (CM Gehlot meeting on ERCP) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अब केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को निकम्मा और एब्सेंट माइंड बताया है। ईआरसीपी पर 13 जिले के विधायकों और कांग्रेस नेताओं की बैठक में गहलोत ने कहा-गजेंद्र सिंह खुद प्रधानमंत्री की सभा में थे, आपने देखा होगा फोटो में, इसके बावजूद वे इस तरह की बात बोल रहे हैं। इसका मतलब वो एब्सेंट माइंड रहते हैं, मीटिंग के अंदर। प्रधानमंत्री की मीटिंग में एब्सेंट माइंड रहना अच्छी बात है क्या? इसका मतलब हम कभी कहेंगे कि प्रधानमंत्री जी ऐसे निकम्मे मंत्री को रखते ही क्यों हो जो आपकी मीटिंग में ही एब्सेंट माइंड रहता है। प्रधानमंत्री बोले और आपने सुना ही नहीं, गजेंद्र सिंह खुद कह रहे हैं कि सुना ही नहीं।