Rajasthan News- राजस्थान की राजधानी जयपुर में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अमीन कागज़ी (Ameen kagzi) अपने समर्थकों के साथ आज अपनी सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) के बंगले पर धरना (Proteston Health Minister Bungalow) देकर बैठ गए। विधायक समर्थकों ने मंत्री पर समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाया। वहीं, विधायक ने ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मंत्री बैकफुट पर आ गए। दिन में 2.45 बजे उन्होंने उन चारों डॉक्टर्स के ट्रांसफर को वापस कैंसिल कर दिया, जिन्हें बाहर लगाया गया था।
विधायक अमीन कागजी ने बताया कि पिछले दिनों का किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के 4 मुस्लिम डॉक्टर को ट्रांसफर करके दूसरी जगह लगा दिया। इस मामले में जब उन्होंने मंत्री से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अगली लिस्ट में इन डॉक्टर को वापस पुरानी जगह लगा दिया जाएगा। कल जब दोबारा लिस्ट जारी हुई तो उसमें उन डॉक्टर का तबादला नहीं होने से खफा विधायक अपने समर्थकों के साथ हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा के घर आ पहुंचे। विधायक और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। मंत्री से उन चारों डॉक्टरों को तबादला वापस किशनपोल विधानसभा क्षेत्र करने की मांग पर अड़ गए।
rajasthan amin kagzi protest on health minister parsadi lal meena bungalow on transfer of muslim doctors