PM मोदी ने दिया सफाई का संदेश, टनल में प्लास्टिक बॉटल देख खुद हटाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  रविवार को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Tunnel Six Lane) की मुख्य सुरंग समेत पांच टनल का  (Tunnel and Underpass)उद्घाटन किया। इसके बनने से 30 मिनट का सफर 5 मिनट में पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली में जाम से राहत मिलेगी। PM मोदी ने दिया सफाई का संदेश। जी हां उद्घाटन से पहले पीएम मोदी इसी टनल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। टनल से आते वक्त वे कुछ मिनट पैदल भी चले। इस दौरान उन्होंने टनल में पड़ी प्लास्टिक की एक बोतल देखी तो खुद ही उसे उठाया और डस्टबीन में डाला।