भाजपा युवा नेता रामअवतार मीणा को केन्द्रीय नेतृत्व ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan News- राजस्थान के बौली- बामनवास  (Bamanwas )विधानसभा क्षेत्र के युवा,जुझारू एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा (Ramawtar Meena) को भारत सरकार द्वारा ‘केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा’ (Central Institute On Research Of Goats) की मैनेजमेंट कमेटी में सदस्य मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल मीणा द्वारा लगातार किसानों के मुद्दों को उठाए जाते रहने एवं संगठन के प्रति समर्पित भाव से काम करते रहने के कारण केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

रामअवतार मीणा ने अपनी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय पशुपालन मंत्री एवं भाजपा प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। मीणा की नियुक्ति पर विधानसभा क्षेत्र बामनवास सहित सम्पूर्ण जिले व प्रदेश के  कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दरअसल मीणा ने कहा कि पशु पालकों सहित बकरी पालन करने वाले किसानों के लिए जितना हो सकेगा उतना संस्थान से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ दिलवाने का प्रयास करुंगा। मीणा ने केंद्र सरकार द्वारा उन्हें नियुक्ति दिए जाने पर कहा कि कर्म और साधना में ईमानदारी और निष्ठा से निरंतर लगे हुए व्यक्ति को बिना कुछ मांगे भी बहुत कुछ मिल जाता है। ईश्वर की सर्वोच्च शक्ति का सहयोग उसे सदैव रहता है।

 

 

ramawtar meena bamanwas bjp rajasthan