राज्य सभा चुनाव के बीच फिर से दिव्या मदरेणा ने हनुमान बेनिवाल पर साधा निशाना, कही ये अहम बात

Rajasthan Rajyasabha Election 2022- राजस्थान  में आज राज्यसभा चुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस की दमदार विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna)ने RLP प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पर निशाना साधा। अपना वोट देने के बाद दिव्या मदेरणा ने कहा कि भाजपा की फ्लाइट क्रैश होगी और कुछ देर में भाजपा का गुब्बारा फूट जाएगा। लेकिन इसके साथ ही दिव्या मदेरणा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर भी सवाल खड़ा किया।

दरअसल कांग्रेस विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा ने हमला करते हुए कहा कि,”लोकतांत्रिक पार्टी को जमीर की आवाज सुननी चाहिए थी। उनको किसान वर्ग से रणदीप सिंह सुरजेवाला जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने उतारा है उन्हें वोट देना चाहिए था। दिव्या ने कहा कि वे (हनुमान बेनीवाल) हमेशा इस बात की दलील देते हैं कि मैंने किसानों की पार्टी बनाई है और किसानों की पैरवी करता हूं। ऐसे में उनका स्टैंड यह होना था कि जो भी पार्टी किसान वर्ग का उम्मीदवार उतारेगी उसी को हम वोट करेंगे। “मदेरणा ने कहा कि जब इतिहास लिखा जाएगा तो आने वाली नस्लें यह देखेगी कि जब किसान वर्ग का उम्मीदवार उतरा तो उन्होंने जमीर की सौदेबाजी की, दिव्या मदेरणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी क्या कह रही है इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी, लेकिन जमीर की सौदेबाजी निश्चित रूप से लोकतांत्रिक पार्टी ने की।