Rajya Sabha Election 2022: चुनाव में पहली बार नेटबंदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला पहला वोट

Rajasthan Rajya Sabha Poll: राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Elections ) के मद्देनजर राजस्थान की सियासत के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि, शुक्रवार को यहां राज्यसभा की चार सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू हो गई है। वोटिंग शाम 4 बजे तक होगी और शाम 5 बजे से मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, बता दें, कांग्रेस को विश्वास है कि वह 4 में से 3 सीटें जीतेगी, लेकिन इसके बावजूद वह उलटफेर (Cross Voting) की आशंका से डरी हुई है, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने दावा कर दिया है कि कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग हो सकती है। राज्यसभा की चार सीटों के लिए विधानसभा में मतदान जारी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपना वोट डाल दिया है।  बीजेपी-कांग्रेस के विधायक वोट डाल रहे हैं।