Rajya sabha election : राजस्थान में भाजपा सरकार के दौरान कोटा थाने में BJP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मारपीट मामले में दर्ज मुकदमों में अब विधायक चंद्रकांता मेघवाल (Chandrakanta Meghwal) की गिरफ्तारी हो सकती है। चंद्रकांता मेघवाल पुलिस के दो बार नोटिस (Police Second Notice) भेजने के बावजूद गुरुवार को पेश नहीं हुई हैं। पुलिस ने दूसरा नोटिस देकर आज 11 बजे पेश होने को कहा था, लेकिन चंद्रकांता मेघवाल BJP की बाड़ेबंदी में हैं। अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
दरअसल BJP सरकार के दौरान 20 फरवरी 2016 को कोटा के महावीर नगर थाने में बीजेपी कार्यकर्ता का चालान बनाने पर विवाद हो गया था। बीजेपी कार्यकर्ता महावीर नगर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेन्द्र मेघवाल थाने गए, वहां उनकी पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई और इस पर मारपीट शुरू हो गई। इस पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट और पथराव हुआ। विधायक और उनके पति को भी चोटें आईं। विधायक पति की पिटाई हुई, विधायक को भी धक्का-मुक्की में चोटें आईं। इस घटना पर भारी विवाद हुआ। पूरे मामले में दोनों तरफ से मुकदमे हुए। बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक की तरफ से दर्ज तीन मुकदमों में पुलिस ने एफआर लगा दी। विधायक, उनके पति के खिलाफ दर्ज मामलों में जुर्म प्रमाणित मानकर चालान पेश करने की तैयारी है।
bjp mla chandrakanta meghwal rajasthan police second notice rajya sabha election 2022 rajasthan