हम साथ-साथ: CM गहलोत के साथ 6 विधायकों ने चार्टर विमान से भरी उड़ान, जानिए कैसे बनी बात

Rajya sabha Elections, -राज्यसभा चुनाव से पहले कुछ बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार से नाराजगी जता रहे थे। जिसके बाद वे बाड़ेबंदी में शामिल होने उदयपुर नहीं पहुंचे लेकिन अब उनके तेवर नरम पड़ गए हैं। नाराज छह विधायकों ने शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इसके बाद रविवार को  6 विधायकों ने सीएम गहलोत के साथ चार्टर विमान से उड़ान भरी उदयपुर के लिए।  बता दें कि 10 जून को राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। जिसमें कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक प्रत्याशी उतारार है। वहीं भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा भी मैदान में है। चंद्रा के मैदान में उतरने से ये मुकाबला रोचक हो गया है।

 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ये सभी छह विधायकों ने तिजारा विधायक संदीप यादव के घर बैठक की। संदीप यादव के घर राजेंद्र गुढ़ा, लाखन मीणा, वाजिब अली, खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज मलिंगा पहुंचे। पिछले दो दिन से लगातार मुख्यमंत्री के नजदीकी नेता और मंत्री नाराज विधायकों को मनाने में जुटे थे। बताया जा रहा है कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ लगातार इन नाराज विधायकों के संपर्क में थे। उन्होंने ही इनकी नाराजगी दूर कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करवाई। दरअसल गहलोत का हनुमान कहा जाता है धर्मेन्द्र राठौड़ को।  हमेशा गहलोत सरकार पर जब भी संकट आता है तो धर्मेन्द्र राठौड़ ट्रबल शूटर का काम करते है।

 

bsp origin 6  mla congress cm ashok gehlot rajyasabha election udaipur