CM Gehlot press conference- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक्शन टेकन कैंप के समापन सत्र में बोलते हुए सचिन पायलट के बयान पर नाम लिए बिना पलटवार किया। गहलोत ने कहा- हमारी राजस्थान, छत्तीसगढ में सरकार रिपीट हो, एमपी में सरकार बने तब हम 2024 का लोकसभा चुनाव जीत पाएंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से करनी होगी। हारे क्यों, जीते क्यों यह तो सबको मालूम है। इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। जिस मुख्यमंत्री की सरकार चली जाती है, आप सोच सकते हैं कि उस पर क्या बीतती होगी। गहलोत ने कहा- चंद्रभानजी अभी कह रहे थे कि संगठन कमजोर है। वे राष्ट्रीय संदर्भ में कह रहे थे, सब जगह कांग्रेस की क्या हालत है, उससे आप वाकिफ है। जीत में हर कोई भागीदार बनना चाहता है, लेकिन हार का भागीदार कोई नहीं बनना चाहता। हार-जीत सामूहिक जिम्मेदारी होती है, ऐसे में सरकार क्या काम करे इसके लिए पीसीसी अधिवेशन बहुत जरूरी है, सरकार के कार्यों की मार्केटिंग होनी चाहिए जैसे भाजपा करती है लेकिन अपने लोग घर में चुप बैठे रहते हैं जिससे सरकार की योजनाओं का फायदा चुनाव में नहीं मिलता है।