सचिन पायलट बोले- राजस्थान में क्यों कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं होती

Rajasthan Congress News-  राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा की हम लोगों को इस बात को मानना पड़ेगा कि हमारे एक बार सिर्फ 50 विधायक रह गए थे, एक बार 21 विधायक रह गए थे। ऐसा क्या कारण है कि जनता बहुमत देती है। हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते हैं। हमारी सरकार दिल्ली में रिपीट हो चुकी, असम में रिपीट हो चुकी,आंध्रा में रिपीट हो चुकी। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती है। राजस्थान में किन कारणों से सरकार रिपीट नहीं हो पाती है तो उन कारणों पर चर्चा भी होनी चाहिए। सचिन पायलट ने कहा- यह जो माहौल बना है मोदी जी के आने के बाद, इससे पहले भी हम सरकार रिपीट नहीं कर पा रहे थे। इन कारणों पर भी हम चर्चा करेंगे। कार्यशाला में संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए। कांग्रेस पार्टी की सरकार कैसे रिपीट हो।

सचिन पायलट ने कहा- मैंने जो सुझाव दिए, मैं एआईसीसी, सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं कि उन विचारों को उन्होंने स्वीकार किया। हमारे सुझावों पर समिति बनाई। उसने कुछ कदम भी उठाए हैं। हम सही समय पर सही कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे तभी रिपीट करवाएंगे। सरकार रिपीट करने के लिए सब की मंशा है कि सरकार रिपीट हो। मुझे भरोसा है कि अगर इस रास्ते पर चलेंगे। सही कदम उठाएंगे और पहले जो भी कमी रह रही हो उनसे सबक लेकर आगे बढ़ेंगे तो हमारी सरकार रिपीट हो जाएगी।

 

 

 

 

 

sachin pilot on ashok gehlot congrss rajasthan