Rajya Sabha Election 2022 -राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की 4 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करने की तैयारी में जुट गए। कांग्रेस की ओर से शुरू किए चिंतन शिविर की तर्ज पर भाजपा भी चुनाव से 3 दिन पहले अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी। 7 जून को प्रस्तावित इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की कोशिश अपने 71 विधायकों के अलावा 3 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और 2 बीटीपी के विधायकों को भी साथ लेने की रहेगी। क्योंकि भाजपा की ओर से अपने उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को 41 वोट की प्रायरिटी देने के बाद शेष बचे 30 वोट की प्रायोरिटी को इन दूसरे दल के विधायकों के साथ मिलकार निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को देने की रहेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस शिविर को केवल प्रशिक्षण शिविर बताते हुए बाड़ेबंदी नाम न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस शिविर में केवल राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में विधायको को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा भाजपा के सिद्धांत, नीति और उसकी वैचारिक भावनाओं से दिल्ली के कई सीनियर लीडर विधायकों को अवगत करवाएंगे।
rajasthan rajya sabha election 2022 bjp mla satish poonia