Rajya Sabha Election-राज्यसभा चुनाव में BJP के समर्थन से निर्दलीय मैदान में उतरे बिजनेसमैन सुभाष चंद्रा की वजह से कांग्रेस के सियासी समीकरण बिगड़ गए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP पर फिर ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का आरोप लगाते हुए तीनों सीटें जीतने का दावा किया। गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा- BJP ने सुभाष चंद्रा को उतार तो दिया, लेकिन वोट कहां से लाएंगे? हमारा कोई विधायक बिकने वाला नहीं है। हमारे विधायकों ने बिना किसी प्रलोभन के सरकार बचाई थी। जो 35 करोड़ में नहीं बिके, उन्हें अब ये क्या ऑफर करेंगे? गहलोत ने कहा- BJP ने जो खेल खेला है, एक बार पहले भी इनका खेल फेल हो चुका है। मुझे याद है कि 15 साल पहले भी यही खेल खेला था। इनके खुद के विधायक साइन करते हैं और इंडिपेंडेंट के नाम से फॉर्म भरवाते हैं। सुबह कहा गया कि हमारे BJP के दूसरे उम्मीदवार हैं, फिर बाद में घबराकर के बदल गए कि ये इंडिपेंडेंट रहेंगे। ये स्थिति शुरुआत से ही है। शुरुआत ही इनकी ऐसी हुई है। 15 साल पहले की तरह इस बार भी BJP ने सुभाष चंद्रा को खड़ा कर दिया है। इन्हें पता है कि इनके पास पूरा वोट नहीं है। ये क्या ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ करेंगे यहां पर? फिर माहौल खराब करेंगे।