Rajasthan News- गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा (Congress Incharge Raghu Sharma )पर हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी छोड़ चुके गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया कि रघु शर्मा ने पार्टी की बैठकों में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की 10 -15 सीट भी नहीं आने वाली, गहलोत और पायलट ने सब कुछ खराब कर दिया है। उधर रघु शर्मा ने पटेल के बयानों को बकवास करार देते हुए कहा कि वह बेईमान आदमी है। पार्टी छोड़ने के बाद मुंह छिपाने के लिए वह कुछ भी कह सकता है
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि रघु शर्मा अशोक गहलोत (cm ashok gehlot)और सचिन पायलट (sachin pilot)दोनों की बुराई करते थे। उन्होंने बताया कि जब चार-पांच लोग बैठते और गहलोत साहब के बारे में पूछते तो रघु शर्मा उनकी बुराई करते। ऐसा ही वो सचिन पायलट के लिए भी बोलते थे। उनका खुद का स्टैंड कभी साफ नहीं रहा। हार्दिक ने यह भी कहा कि हमने उनसे पूछा कि 2018 से पहले लोकसभा उपचुनाव में तो पायलट ने आपकी मदद की थी, आप उनके साथ क्यों नहीं रहे? तब रघु शर्मा ने जवाब दिया था कि सचिन पायलट नौजवान है, उसका भविष्य है लेकिन उसने जल्दबाजी कर ली। वह सरकार गिराना चाहता था। अगर सचिन पायलट भी पार्टी छोड़कर चले जाए तो कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।