बुद्ध की जन्मस्थली में PM मोदी, सियासत में क्या हैं इसके मायने?

PM Narendra Modi Nepal Yatra – बुद्ध पूर्णिमा  (Buddha Purnima) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे नेपाल के लुंबिनी (Lumbini) पहुंचे। यहां उन्होंने भारत की पहल पर बनाए जा रहे सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी। इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर PM मोदी का स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि दलित समुदाय (Dalit) के बीच महात्मा बुद्ध का स्थान भगवान जैसा है, ऐसे में बुद्ध के जन्मदिवस पर बुद्ध की जन्मस्थली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी दलितों को संदेश देना चाहती है। वैसे तो इस यात्रा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मायने हैं,  लेकिन ऐसे में  देश  दलित वोटबैंक पर भाजपा की नजरें टिकी हुई हैं