कांग्रेस अब ट्रांसजेंडर्स को पार्टी से जोड़ेगी, कुमारी शैलजा ने दिया सुझाव

Transgender-  राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर (Nav Sankalp Shivir) में शनिवार को हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि कई वंचित वर्ग को भी कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। ट्रांसजेंडर्स (Transgender Join Congress Party) को पार्टी से जोड़ने पर भी खास जोर दिया जाएगा। वे भी हमारे समाज का हिस्सा हैं और उनका हक है। सामाजिक न्याय से जुड़े चिंतन शिविर के ग्रुप ने इसका सुझाव दिया है। पार्टी में वंचित वर्ग का आरक्षण होगा। ऐसे में कांग्रेस पहली पार्टी होगी जो ट्रांसजेंडर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने जा रही है। यदि कांग्रेस कार्यसमिति में इस बात पर मोहर लगी तो पार्टी के अंदर किन्नरों को अलग स्थान मिल सकता है।

दरअसल  अब तक एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करने वाली कांग्रेस ने नव संकल्प शिविर में ट्रांसजेंडर को भी पार्टी से जोड़ने पर विचार किया है। राजनीतिक विश्लेषक इसे अहम कदम मानते है। कांग्रेस पार्टी सभी राजनीतिक दलों के सामने एक उदाहरण पेश कर सकती है जिससे किन्नर समुदाय को एक विशेष पहचान मिलेगी समाज में।

 

 

 

congress will now add transgenders to the party kumari selja chintan shivir udaipur