कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो बीजेपी नेताओं के निशाने पर क्यो है?

BJP congress fights over rahul gandhi nepal viral video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से बीजेपी नेताओं के निशाने पर है। दरअसल  इस वीडियो में एक पार्टी में राहुल गांधी एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पहचान कौन, कौन लोग हैं ये?

बीजेपी के आईटी कन्वीनर अमित मालवीय ने इसे एक नाइट क्लब का वीडियो बताया है, भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान जल रहा है और राहुल विदेश में पार्टी कर रहे हैं।  बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि राजस्थान जल रहा है, लेकिन राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं, राहुल पार्ट टाइम राजनेता नहीं बल्कि पार्टी टाइम राजनेता हैं, ये पहली बार नहीं है, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, मस्ती ट्रिप, निजी विदेशी यात्रा आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं रह गई है

इसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं, सुरजेवाला ने तंज भरे अंदाज में कहा कि राहुल पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां केक काटने नहीं गए हैं, उन्होंने ये भी कहा कि शादी समारोह में जाना अभी तक अपराध घोषित नहीं हुआ है,

इससे पहले नेपाल के प्रमुख अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ ने बताया था कि राहुल गांधी पांच दिवसीय निजी यात्रा पर सोमवार शाम नेपाल पहुंचे हैं, वह अपनी दोस्त सुमनिमा उधास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने आए हैं, सुमनिमा ‘सीएनएन’ की संवाददाता रही हैं।

 

rahul gandhi nepali friend wedding sumnima udas bjp targets