Farmers Protest End: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) को लंदन में 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवार्ड(21st Century Icon Award) से नवाजा गया। कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद लंदन(London) की कंपनी ने इस अवॉर्ड के लिए राकेश टिकैत को नॉमिनेट किया था। हर साल आइकॉन अवार्ड देती लंदन की यह कंपनी। बता दें कि लंदन की स्क्वेयरड वाटरमेलन कंपनी दुनिया के लिए मिसाल बनने वाली शख्सियतों को हर साल आइकॉन अवार्ड देती है।