राजस्थान: BJP सांसद रंजीता कोली को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से सांसद रंजीता कोली  (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) को केंद्र सरकार की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।  सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो  (Intelligence Bureau) की रिपोर्ट में सांसद की जान को खतरा बताया गया है।

बता दें कि  सांसद रंजीता कोली पर 2 बार जानलेवा हमला हो चुका है। कोरोना काल के दौरान जब सांसद रंजीता कोली अस्पतालों के निरीक्षण के लिए निकली थी तो 27 मई को रात करीब 12 बजे हलैना थाना क्षेत्र में वैर रोड पर उनके काफिले पर हमला किया गया।

वहीं दूसरा हमला 10 नवंबर सांसद के आवास पर हुआ जब सांसद भरतपुर सर्किट हाउस से जनसुनवाई कर अपने आवास बयाना पहुचीं थीं, उसी रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा सांसद रंजीता कोली के आवास के मुख्य द्वार पर धमकी भरा पत्र जिंदा कारतूस के साथ चिपकाया था।