Rajasthan Corona Update News: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रोन की एंट्री के बाद अब राहत की खबर है। ओमिक्रोन संक्रमित सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। आरयूएचएस में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी को आरयूएचएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ और असिम्टोमेटिक हैं। उनकी ब्लड, सीटी स्कैन व अन्य सभी जांचें सामान्य हैं। चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। इसके बाद ही आम लोगों के संपर्क बनाने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में गुरुवार को 38 नए मामले सामने आए हैं, इनमें सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 15 नए मरीज मिले हैं, इसके अलावा अजमेर में 3, बाडमेर में 1, भरतपुर में 3 केस, बीकानेर में 3, हनुमानगढ में 3, झुंझुनूं में 3 सीकर में 4 केस सामने आए हैं, अब प्रदेश में एक्टीव केस 260 हो चुके हैं।