Corona vaccination on the spot facility: राजस्थान में कोरोना (Corona) के मामलों को देखते हुए इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरीएंट (Omicron variant) के भी प्रदेश में दस्तक देने के बाद राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब नई रणनीति तैयार की है। अब आप जब चाहे, जहां चाहे वहां पर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। बस कम से कम 10 लाभार्थी होने चाहिए। फिर एक कॉल पर वैक्सीनेशन टीम आपके पास पहुंच जाएगी।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की नई रणनीति के तहत अब यदि 10 या 10 से अधिक योग्य नागरिकों का समूह कोविड टीकाकरण के लिए इच्छुक है तो उस समूह का प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नंबर 181 पर कॉल कर टीकाकरण के लिए इच्छित तिथि, समय और स्थान के बारे में सूचना दे सकता है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस समूह को इच्छित स्थान पर सामान्यतः 24 घंटे या फिर अधिकतम आगामी कार्य दिवस के अंदर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। इच्छुक समूह की ओर से 181 पर अपनी मांग दर्ज कराते समय न्यूनतम 5 व्यक्तियों के नाम, उम्र, लिंग और मोबाइल नंबर की सूचना दर्ज करवानी होगी जिनका टीकाकरण किया जाना है।
corona vaccination rajasthan government now providing on the spot facility