गजब संयोग: शिक्षा मंत्री डोटासरा की पुत्रवधू के भाई- बहन RAS बने, दोनों के इंटरव्यू में 80 प्रतिशत

फोकस भारत। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को आरएएस-2018 के (RAS) टॉपर्स के नंबर जारी किए।  दरअसल   शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Dotasara ) की पुत्रवधू (Daughter In Law)के भाई गौरव और बहन प्रभा भी आरएएस बने हैं और इन दोनों को इंटरव्यू में 80% अंक मिले हैं। अब सवाल ये है कि क्या ये महज संयोग है ?  संयोग ये भी है कि आरएएस 2016 के इंटरव्यू में डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा के भी 80% अंक थे। यह साेशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

डोटासरा का जवाब
आरएएस इंटरव्यू में पुत्रवधू के भाई व बहन के 80% नंबरों (80 percent in interview) को लेकर डोटासरा ने कहा- 300 से ज्यादा लोगों के 75-80% के बीच नंबर हैं। गौरव का दिल्ली पुलिस में एएसआई पद पर चयन हो चुका है। बच्चे टैलेंटेड हैं, तो इसमें मेरा क्या दोष? प्रतिभा से तो हमारा रिश्ता ही परीक्षा के बाद हुआ था।