फोकस भारत। ( poster war in rajasthan congress sachin pilot ) राजस्थान की राजनीति काफी उफान पर नजर आ रही है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी पोस्टर वॉर प्रकट हो गया है। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे में लगातार चल रहे विवाद के बीच अब पोस्टर वॉर दिखने लगी है। दरअसल पायलट समर्थकों ने जयपुर के गांधीनगर में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के आवास के बाहर एक बड़ा होर्डिंग लगाया है। इसमें लिखा है- राजस्थान ने देखा है, हम सबने देखा है। नीचे किसी नेता के नाम की जगह टीम सचिन पायलट लिखा हुआ है। इस होर्डिंग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर विपक्ष में रहकर सचिन पायलट के सड़क पर पुलिस की लाठियां खाने की चार तस्वीर लगाई गई हैं। इसमें पायलट की संघर्ष गाथा को दिखाया गया है। लिहाजा पोस्टर्स के जरिए समर्थक पायलट के संघर्ष को बताने का प्रयास कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि पायलट समर्थकों की ओर से लगाए गए पोस्टर में पायलट के साथ कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर है। जिससे समर्थकों ने साफ संकेत देने की कोशिश की है कि पायलट को इन तीन नेता के अलावा किसी तरह का कोई नेतृत्व या नेता स्वीकार नहीं है। अलबत्ता भाजपा के बाद राजस्थान कांग्रेस में भी वर्चस्व और नेतृत्व की जंग आगे बढ़ते हुए नजर आ रही है।