फोकस भारत। ( bjp mp kirodi lal meena and congress mla indira meena breaks covid protocol dances in marriage rajasthan ) राजस्थान में कोरोना प्रोटोकॉल की इस भार धज्जियां उड़ाती हुई तस्वीरे किसी आम व्यक्ति की नही बल्कि उन जनप्रतिनिधियों की सामने आई है। जिन्हें लोगो फोलो करते है कई हजारों उनके समर्थक है। ताजा मामला बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा द्वारा एक शादी में शामिल होना और समारोह में डांस करने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इसका एक वीडियों वायरल होने के बाद दोनों जनप्रतिनिधी चर्चा में हैं। दरअसल ये समारोह 20 जून को राजस्थान के सवाई माधोपुर के बड़ीला गांव में हुआ था किरोड़ी लाल मीणा ने इस शादी समारोह में डांस भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और ज्यादातर ने मास्क नहीं लगा रखा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। इस शादी समारोह में किरोड़ी लाल मीणा के अलावा बामनवास विधानसभा से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा भी इस डांस वीडियों में नजर आ रही है। कोरोना काल में आयोजित हुए इस समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। बताया जा रहा कि इस शादी समारोह में करीब एक हजार लोगों को भोज करवाया गया। इस दौरान इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था और ना ही मास्क लगाने के प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया गया।
bjp mp kirodi lal meena and congress mla indira meena breaks covid protocol dances in marriage rajasthan