राजस्थान BJP में नेतृत्व और वर्चस्व की जंग: BJP में बयानबाजी पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का बड़ा बयान

फोकस भारत। (groupism in bjp rajasthan  state president dr satish poonia big statement udaipur) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी   (BJP) में  अंदर खाने  घमासान  चल रहा है, सीनीयर लीडर्स के अलग-अलग गुट नजर आ रहे है और नेताओं की समर्थक बयानबाजी भी लगातार कर रहे है जो मीडिया में सुर्खिया बंटोर रही है। राजनीतिक विश्लेष मानते है कि  ऐसे में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) का बयान काफी मायने रखता है।  पार्टी में चल रहे पोस्टर विवाद और नेतृत्व के वर्चस्व वाले बयानों के बीच डॉ. पूनिया ने पार्टी में बयानबाजी करने वाले नेताओं को दो टूक नसीहत दे डाली है। डॉ. पूनिया ने कहा कि ऐसे बयानों से पार्टी की सेहत, नीति और निर्णय पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। पूनिया ने गुटबाजी पर खुलकर बोलते हुये कहा कि वर्तमान में चुनाव नजदीक नहीं है।  ऐसे में अभी नेतृत्व का सवाल उठाना गलत होगा। आलाकमान जिसके भी नेतृत्व में चुनाव लड़ने को निर्णय करेगा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने इन मुद्दों पर बार-बार बयान जारी करते करने वाले नेताओं को नसीहत देते हुये कहा कि संगठन की बात को पार्टी फोरम पर रखना ही उचित होगा।

 

प्रदेश में मध्यावधि चुनाव की आशंका

उदयपुर प्रवास पर आये बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, सतीश पूनिया ने कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार जुगाड़ पर चल रही है, मीडिया से बातचीत करते हुये पूनिया में एक बार फिर प्रदेश में मध्यावधि चुनाव की आशंका जाहिर की है। सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार को वेंटिलेटर से भी बुरी स्थिति में बताया। दरअसल डॉ. पूनिया  ने उदयपुर के  नगर निगम प्रांगण में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास भी किया। इस दौरान डॉ. सतीश पूनिया के साथ प्रदेश जिला कार्यकारिणी के सदस्य और निगम के पार्षद भी मौजूद रहे। इसके बाद पूनिया ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और वहां पौधारोपण भी किया।